अवधनामा संवाददाता
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Feroz Khan Deoband) : समाजवादी पार्टी के संस्थापक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर साइकिल रैली निकाली। साथ ही सपाइयों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार पर भड़ास निकाली और सपा को मजबूत बनाने का आह््वान किया।
दारुल उलूम चौक पर पूर्व विधायक माविया अली ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली सरसटा बाजार, मेन बाजार, तांगा स्टैंड व भायला मार्ग आदि स्थानों से होकर दीवान गेट पर जाकर संपन्न हुई। रैली के दौरान सपाइयों ने सांसद आजम खान की जेल से रिहाई, फर्जी मुकदमे वापस लेने, बिगड़ती चिकित्सा एवं कानून व्यवस्था, पेट्रोलियम पदार्थों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने, महिला उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकने, बेरोजगारी समाप्त करने और तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग रखी। पूर्व प्रदेश सचिव असद जमाल फैजी, युवजन सभा के प्रदेश सचिव इमरान चौधरी, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा, अमित गुर्जर, विधान सभा अध्यक्ष रमेश पंवार, हैदर अली, अमित गुर्जर, रमजानी कुरैशी, गय्यूर, फहीम गौड, आरिफ खान, जहीर कुरैशी, सोनू त्यागी, भूरा त्यागी, ऋषभ त्यागी, सुशील जयसवाल मौजूद रहे। वहीं, युवा सपा नेता कार्तिकेय राणा के नेतृत्व में भी कार्यकर्ताओं ने नगर में साइकिल रैली निकाली। रैली में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामकिशन सैनी, पूर्व जिला महासचिव सिकंदर अली, राव कारी साजिद, तंजीम खान, डा. संदीप सैनी, मोहन राणा, अब्दुल कादिर खान, अरुण कश्यप, केपी सिंह आदि मौजूद रहे।