नई मूर्ति स्थापित को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच बीते दिन हुई थी पत्थरबाजी
बांसी सिद्धार्थनगर। थाना क्षेत्र बांसी के समोगरा गांव में सोमवार को बाबा भीमराव अम्बेडकर की नई मूर्ति स्थापित करने को लेकर पुलिस व ग्रामीणों के बीच पत्थरबाजी हुई थी, जिसको लेकर पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। आपको बता दें कि विवादित नई मूर्ति स्थापित को लेकर पुलिस द्वारा ग्रामीणों को मारने व पीटने को लेकर मंगलवार को पूर्व विधायक विजय पासवान और सपा के जिलाध्यक्ष लालजी यादव की अगुवाई में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मोनू दूबे सहित सपा नेता व कार्यकर्ताओं ने समोगरा गांव जाकर पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात किया।
वहीं समोगरा गांव में पीड़ित ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान सपा नेताओं ने कहा कि ये सरकार दलित विरोधी सरकार है। जिले से लेकर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार हो रहा है। दलित समाज यह अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। प्रत्येक घर का एक-एक बच्चा घर से निकालकर अपने हक की लड़ाई लड़ेगा। इस दौरान जिलाध्यक्ष सपा लालजी यादव, पूर्व विधायक कपिलवस्तु विजय पासवान, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी बांसी मोनू दूबे, प्रदेश सचिव राममिलन भारती सहित सपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहें।