पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एनएसजी सुरक्षा बहाल को सपा कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार को दिया ज्ञापन

0
23

शुक्रवार को सपा मुखिया व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा बढ़ाए जाने को लेकर स्थानीय सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने गृहमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार  को सौंपते हुए जेड प्लस के साथ एन एस जी (NSG)सुरक्षा कवर बहाल करने की मांग की है।

सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव ने ज्ञापन के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह को अवगत कराते हुए कहा कि अखिलेश यादव देश की तीसरी सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भी हैं । जिनको Z+ सुरक्षा प्राप्त है और NSG कवर सुरक्षा पिछले बीत साल में हटा दी गई है।सपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव प्रतिदिन सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में पूरे प्रदेश व देश के अलग अलग जगहों पर शामिल होते रहते हैं।बीते दिनों से उन्हें जान से मारने की व उन पर हमला करने की धमकी दी जा रही है।ऐसे में उनकी एन एस जी  को शीघ्र ही बहाल कर उन्हें सुरक्षा कवर प्रदान किया जाए।
इस मौके पर मनु पाल,सौरभ चौधरी, हिमांशु प्रजापति,अनिल सिंह , हिमांशु मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here