Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में  मांगों की पट्टियों को लेकर किया प्रदर्शन

सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में  मांगों की पट्टियों को लेकर किया प्रदर्शन

 

SP workers demonstrated with strips of demands in their hands

अवधनामा संवाददाता

राष्ट्रपति को सम्बोधिंत दिया ज्ञापन 
अयोध्या(Ayodhya)। यूपी की डबल इंजन की भाजपा सरकार हिटलर और मुसोलिनी की तानाशाही से कई कदम आगे निकल चुकी है। जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव में सत्ता के सहारे प्रशासन को माध्यम बनाकर डरा कर धमकाकर, फर्जी मुकदमे में फंसाकर, प्रलोभन और धनबल के सहारे चुनाव जीता गया। तमाम जगहों पर नामांकन तक नहीं करने दिया गया जो लोकतंत्र के सर्वथा विपरीत है।उक्त बातें समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव के निर्देश पर जनपद की सभी तहसीलों पर किए गए प्रदर्शन के समय कही गईं।  सपा कार्यकर्ताओं ने हाथों में 16 मांगों की पट्टियों को लेकर प्रदर्शन किया और महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाय, न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाय। किसानों के गन्ना बकाया 15 हजार करोड़ का भुगतान कराया जाय, काला कृषि कानून वापस लिया जाय, बढ़ती मंहगाई पेट्रोलियम पदार्थों की पर रोक लगाई जाए, बेरोजगारों को रोजगार दिया जाय, उत्तर प्रदेश की ध्वस्त कानूनव्यवस्था दुरुस्त की जाय, सपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे वापस लिए जायँ, उत्तर प्रदेश में हो रहे संगठित अपराधों पर रोक लगाई जाए, उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त की जाय, भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए, कोरोना काल में हुए सरकारी भ्रष्टाचार की जांच हो, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली व हिंसा की जांच कराई जाए, पत्रकारों पर हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगायी जाय, दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद हो और पिछड़े वर्ग को अनुमन्य 27 प्रतिशत आरक्षण में कटौती बंद हो। सपा जिला प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि सपा राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर, पूर्व राज्यमंत्री आनंदसेन यादव सोहावल तहसील पर, पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन सदर तहसील पर, जिला अध्यक्ष गंगासिंह यादव और अभय सिंह पूर्व विधायक ने बीकापुर तहसील पर और पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ने रुदौली तहसील पर प्रदर्शन का नेतृत्व किया।
सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव बीकापुर, सोहावल और रुदौली तहसील के प्रदर्शन में शामिल थे। जिला महासचिव बख्तियार खान मनोज जायसवाल बाबूराम गौड अमृत राजपाल मिल्कीपुर तहसील में शामिल हुए, मो अली, उमेश यादव, मो आरिफ, डॉ पुष्कर यादव आदि रूदौली तहसील में, पारसनाथ यादव, रोली यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह अनूप, चौधरी बलराम यादव, जयसिंह यादव, मो हलीम पप्पू, एजाज अहमद, हाजी असद अहमद, ईश्वर लाल वर्मा, पृथ्वीराज यादव, सियाराम निषाद,  राम प्रताप यादव, राम अचल यादव आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular