एसपी ने हजरत बाबा शदनशाह उर्स मेला की तैयारियों का जायजा लिया

0
119

अवधनामा संवाददाता

सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस बल को दिये आवश्यक दिशा निर्देश
आयोजकों से वार्ता कर मेला का शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक मनाने हेतु की गयी अपील

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा हजरत बाबा शदनशाह उर्स मेला की तैयारियों का जायजा लिया गया। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाबा सदन शाह उर्स मेला आयोजन 31 मार्च से 04 अप्रैल 2024 तक प्रस्तावित है। एसपी द्वारा संपूर्ण मेला परिसर में भ्रमण किया गया तथा उर्स कमेटी, आयोजकों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना गया। साथ ही आयोजकों से मेला को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराये जाने हेतु अपील की गयी। एसपी द्वारा उर्स मेला में लोगो की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था हेतु क्षेत्राधिकारी सदर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटियां लगाने हेतु व समय समय पर ड्यूटियां चैक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। एसपी द्वारा सम्पूर्ण मेला परिसर की ड्रोन कैमरे से निगरानी हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। प्रभारी यातायात को यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here