एसपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति पुलिसिंग कार्याें की ली जानकारी

0
25

महोबा । नवागत पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के साथ पहली परिचयात्मक बैठक आयोजित की । बैठक में सभी अधिकारियों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त कर वर्तमान कानून.व्यवस्था की स्थिति और पुलिसिंग संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि अपराधों की रोकथाम और कानून.व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता है। लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निस्तारण करते हुए वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने महिला सुरक्षा को भी विशेष प्राथमिकता देते हुए संबंधित इकाइयों को संवेदनशील दृष्टिकोण से कार्य करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने प्रभावी जनसुनवाई और बीट पुलिसिंग व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि बीट पुलिसिंग अपराध नियंत्रण का महत्वपूर्ण उपकरण है, जिसे और अधिक सक्रिय एवं सशक्त किया जाएगा। साथ ही, थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र की कानून व्यवस्था की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए अपेक्षा की कि वे निरंतर क्षेत्र में भ्रमण करें, रजिस्टर नम्बर 8 व पार्ट.2 की नियमित चेकिंग कर उसे अपडेट रखें।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी निर्देशित किया कि शासन की प्राथमिकताओं के अंतर्गत अपराधियों के विरुद्ध, जीरो टॉलरेंस, की नीति को सख्ती से लागू किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी संवेदनशील मामले में यदि शिथिलता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध सीधी और कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी कार्रवाई पारदर्शी, निष्पक्ष और न्यायसंगत तरीके से की जाए। बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि जेल से छूटे अपराधियों की सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा उनके डोज़ियर तैयार कर रखे जाएं। आगामी पंचायत चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे अपराधियों का सत्यापन प्राथमिकता से कराने के निर्देश भी दिए गए।

थानों में रखे जाने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे अपराध, भूमि विवाद, हिस्ट्रीशीट, त्यौहार इत्यादि की केसवाइज, डेटवाइज और तिथि अनुसार नियमित जांच सुनिश्चित की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दिए गए इन सभी निर्देशों की समीक्षा होने वाली आगामी क्राइम मीटिंग में की जाएगी।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक महोबा वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, प्रधान लिपिक शशि तोमर, सीए जाकिर हुसैन, पीआरओ विषय देव बुन्देला सहित जनपदीय पुलिस के समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here