समाजवादी पार्टी (सपा) का एक प्रतिनिधि मंडल बदायूं में सोनी सविता की मौत मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने जाएगा। इस दौरान घटना के सही कारणों की परिजनों से जानकारी करेगा और रिपोर्ट सपा अध्यक्ष को सौंपेगा।
जनपद बदायूं के ग्राम सुखौरा थाना दातागंज निवासी सोनी द्वारा दबंग किस्म के लोगों के दबाव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत की जानकारी तथा शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए शुक्रवार पांच जुलाई को सपा का प्रतिनिधि मण्डल बदायूं पहुंचेगा। लोकसभा ऑवला क्षेत्र के सांसद नीरज मौर्य के नेतृत्व में आठ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल पीड़ित परिजनों से मिलेगा और घटना में अब तक हुई पुलिस कार्रवाई की जानकारी लेगा।
दल में आंवला सांसद के अलावा जिलाध्यक्ष बदायू आशीष यादव, विधायक विधान सभा क्षेत्र शेखूपुर हिमांशु यादव, प्रदेश सचिव विनोद सविता, पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कैप्टन अर्जुन सिंह, जिला पंचायत सदस्य बरेली सत्येन्द्र सविता, जिला सचिव सपा बरेली बृजेश सविता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड विनीत कुमार सविता शामिल हैं।