Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeसपा ने तिलहर विधानसभा में लगाई पीडीए पाठशाला

सपा ने तिलहर विधानसभा में लगाई पीडीए पाठशाला

खुद बच्चों को पढ़ाते दिखे छात्र सभा जिला अध्यक्ष

शाहजहांपुर, स्कूल मर्ज किए जाने को लेकर सपा का विरोध प्रदर्शन करने का तरीका बदल गया है सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में बृहस्पतिवार से पीडीए पाठशाला की शुरुआत कर दी है पीडीए पाठशाला के माध्यम से सपा के नेता और पढ़े-लिखे युवाओं ने क्लास लगानी शुरू कर दी है जो मर्ज किए गए स्कूल वाले गांव में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं इसी क्रम में शाहजहांपुर जनपद की तिलहर विधानसभा क्षेत्र के गांव बलरामपुर में समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार खुद पीडीए पाठशाला में बच्चों को पढ़ाते नजर आए बलरामपुर गांव में स्कूल मर्ज हो जाने के कारण बच्चे दूसरे स्कूल में पढ़ने नहीं जा रहे थे इस दौरान समाजवादी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष प्रसून कुमार ने कहा सपा कार्यकर्ता भाजपा सरकार को पीडीए पाठशाला के माध्यम से संदेश देना चाह रहे थे की गांव गांव शिक्षा जरूरी है और स्कूल मर्ज किया जाना अशिक्षा को बढ़ावा देगा उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित रही है और सपा सरकार में गांव-गांव शिक्षा के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं उन्होंने कहा सपा सरकार ने स्कूली बच्चों को ड्रेस और उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप वितरित करने का काम किया था प्रसून कुमार ने कहा कि आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश अध्यक्ष विनीत कुशवाहा की अनुमति से जनपद शाहजहांपुर की 133-तिलहर विधानसभा क्षेत्र के गांव बलरामपुर में प्राथमिक विद्यालय मर्ज होने के पश्चात PDA पाठशाला आयोजित कर तमाम बच्चों को पढ़ाया और वहां पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों को भरोसा दिलाया कि आपके बच्चों का पठन पाठन का कार्य PDA-पाठशाला के माध्यम से जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular