एसपी प्रबल प्रताप ने थाने का निरीक्षण कर लिया जायजा

0
25

निरीक्षण दौरान अभिलेखों और फाइलों के रख रखाव व सफाई व्यवस्था देखी

महोबा । पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह ने शनिवार को कोतवाली चरखारी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य थाना स्तर पर कार्यरत पुलिस बल की कार्यप्रणाली, अनुशासन, संसाधनों एवं समस्याओं की प्रत्यक्ष समीक्षा करना रहा। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण दौरान कोतवाली की साफ सफाई का भी जायजा लिया और संतोष जताया।

निरीक्षण दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाने की साफ.सफाई, अभिलेखों के रख.रखाव का जायजा लेते हुए थाना कार्यालय के अभिलेखों, पुलिस बैरिक, मैस, मालखाना, हवालात, महिला हेल्पडेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष इत्यादि का निरीक्षण, थाना परिसर का भ्रमण कर साफ.सफाई को भी देखा।

उन्होने लम्बित मामलों का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। थानाक्षेत्र में अपराध नियंत्रण के लिए उन्होंने निर्देशित किया कि थाना क्षेत्र में कानून.व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त को नियमित किया जाए, अपराधियों पर पैनी नजर रखी जाये। जनता की शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होने थाने में आने वाले नागरिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

थानाध्यक्ष चरखारी सहित थाना हाजा में नियुक्त पुलिस कर्मियों से वार्ता कर उनके कार्यों की समीक्षा की गई है, जिसके क्रम में सभी को थानाक्षेत्र में सुदृढ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहें, प्रत्येक छोटी बड़ी घटना पर पैनी नजर रखते हुए सतर्कता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष चऱखारी प्रवीण कुमार सिंह, पीआरओ पुलिस अधीक्षक विषयदेव बुन्देला सहित थाना स्थानीय पर नियुक्त समस्त अधि0 कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here