इटवा सिद्धार्थनगर। रविवार को तहसील क्षेत्र के इटवा के मझौवा चौराहे पर आयोजित समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों का हक छीनना चाहती है और जब महंगाई-बेरोजगारी के सवाल उठते हैं, तो भाजपा अयोध्या, प्रयागराज और धर्म की बात करने लगती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष उदयभान तिवारी ने किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, दवाई, कपड़ा, ट्रेन और बस का किराया बढ़ाकर गरीबों की मेहनत की कमाई को चूसा जा रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और सरकार देश को तानाशाही की तरफ ले जा रही है।
जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार केवल पूंजीपतियों के हित में काम कर रही है। कमरुज्जमा खान ने कहा कि सरकार संविधान को कमजोर कर रही है। कार्यक्रम में छात्र सभा के राष्ट्रीय सचिव अभिषेक सिंह राजपूत सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान अरुण यादव, दीनानाथ मिश्रा, राजकुमार मिश्रा रामरूप यादव, परशुराम यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Also read