Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसपा ने इंदु सेन को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

सपा ने इंदु सेन को बनाया जिला पंचायत अध्यक्ष पद का उम्मीदवार

SP made Indu Sen the candidate for the post of District Panchayat President

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या (Ayodhya)। समाजवादी पार्टी की ओर घोषित की गई जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी इंदू सेन को विजयी बनाने के लिये समाजवादी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। शहर के एक स्थानीय होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुये समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व काबीना मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि अयोध्या में जिला पंचायत सदस्य की 40 सीटें है, जिनमें 24 सीटों पर समाजवादी पार्टी के लोग विजयी हुये हैं वह सभी एक मत होकर सपा की ओर से घोषित जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार इंदु सेन को विजयी बनाकर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत का रास्ता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के जीते हुये 24 जिला पंचायत सदस्यों में किसी भी प्रकार का दुराव व मतभेद नहीं है, सभी समाजवादी पार्टी के बैनर तले एक बार फिर सपा परचम लहरायेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ सदस्य उनके संपर्क में भी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने अयोध्या में कोई नया विकास कार्य नहीं किया है बल्कि सपा शासनकाल में हुये विकास कार्यों का नाम बदला गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के मामले में सबसे आगे है, उन्होंने कहा भाजपा का एक मात्र लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना है जबकि समाजवादी पार्टी केवल  जनता का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा प्रदेश की जनता आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी को फिर सत्ता पर काबिज करेगी और सपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाएगी। वहीं दूसरी ओर सपा की जिला पंचायत अध्यक्ष की उम्मीदवार इंदु सेन पार्टी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उम्मीद है कि मैं पार्टी के उस विश्वास को कायम रखने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगी। इस पत्रकारवार्ता के दौरान पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, आनंद सेन यादव, पूर्व विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्श सिंह, हीरालाल यादव, अनूप सिंह, छोटेलाल यादव, राजमणि यादव, मीडिया प्रभारी बलराम यादव समेत कई सपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular