पूर्व चेयरमैन बिस्मिल्लाह बानो को सपा नें बनाया  अध्यक्ष पद का उम्मीदवार। 

0
1038
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
मरहूम बुद्ध पहलवान से लोगों का है जज्बाती रिश्ता। 
मौदहा हमीरपुर। आगामी 11 मई को दूसरे चरण मे मौदहा नगरपालिका सहित आसपास के क्षेत्रों का चुनाव होना है। जिसको लेकर बीते कई दिनों से राजनीतिक पार्टियों में टिकट को लेकर हलचल मची है। इसी क्रम में आज समाजवादी पार्टी ने मौदहा नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए पूर्व चेयरमैन बिस्मिल्लाह बानो पत्नी पूर्व चेयरमैन मरहूम बुद्धू पहलवान को उम्मीदवार घोषित कर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनानें में सफलता प्राप्त कर ली है। सपा से बिस्मिल्लाह बानो को टिकट मिलने से नगर की राजनीति में  एक बार फिर महरूम बुद्ध पहलवान की यादों के तजकिरे आम होनें लगें हैं। बताते दें कि पहलवान मौदहा की राजनितिक का वाहिद  ऐसा सूरमा था जिस को दोनों समुदायों का समर्थन मिलता था और वह कई चुनाव लड़ा जिस में दोबार चेयरमैन भी बना आज जब वह इस दुनिया में नही लेकिन उस की यादें लोगों के दिलों में आज भी राज कर रही है पहलवान की उसी सियासी जमीन को भुनाने के लिए  सपा नें उस की पत्नी बिस्मिल्लाह बानो को अपना उम्मीदवार बनाया है। पार्टी कार्यालय हमीरपुर में एक बैठक के दौरान पूर्व चेयरमैन बिस्मिल्लाह बानो व साथ में मौजूद पुत्र  तबरेज खान को पार्टी जिलाध्यक्ष ने प्रमाण पत्र देकर पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। टिकट मिलने के बाद पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि  व पुत्र तबरेज खान ने अपने समर्थकों के साथ नगर में पैदल भ्रमण किया जिस को लोगों नें सराह। बिस्मिल्लाह बानों के मैदान में आनें से कई उम्मीदवारों के अरमानों पर पानी फिरता नजर आ रहा है।अभी  सत्ताधारी पार्टी भाजपा में टिकट को लेकर मंथन जारी है टिकट पानें के लिए लोग अपनी अपनी ताकत झोंके  हैं। अगर हम राजनीतिक दलों की बात करें तो फिलहाल अभी तक चुनावी मैदान में सिर्फ दो प्रत्याशी राजनीतिक दल से मैदान में आए है। आम आदमी पार्टी से गुलाम मुहम्मद और सपा से पूर्व चेयरमैन बिस्मिल्लाह बानो है। वहीं भाजपा, कांग्रेस व बासपा के पत्ते अभी खुलना बाकी है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here