अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव व सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मय थाना कोतवाली पुलिस फोर्स द्वारा थाना कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया तथा व्यापारियों/आमजन मानस से संवाद कर त्यौहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। एसपी द्वारा पैदल गश्त के दौरान व्यापारियों/ आमजन मानस से संवाद किया गया एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की गयी तथा दुकानों पर स्वेच्छा से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया कैमरे लगने से दिन व रात में होने वाले अपराध पर नजर रखी जा सकती है। जिससे अपराधियों के मन में भय का माहौल बना रहता है। किसी भी प्रकार की घटना के बारे में जानकारी प्राप्त होने पर डायल 112 व संबंधित थाने को सूचित करें, जिससे अपराधियों के विरूद्ध समय से कार्यवाही की जा सकें। व्यापारियों व आमजन मानस में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्यौहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। यातायात व्यावस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु यातायात प्रभारी आलोक कुमार तिवारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पैदल गस्त के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
चेतक मोबाइल टीम को सक्रिय करने की मांग
निरीक्षण के दौरान सराफा एसोशियेशन के अध्यक्ष मज्जू सोनी ने पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक से वार्ता करते हुये बताया कि शाम को 7 बजे सराफा बाजार में चेतक मोबाइल टीमों की गश्त होती थी। चूंकि इसी समय मध्य व्यापारी बाजार के आसपास बने अपने घरों तक सामान ले जाते हैं और चेतक मोबाइल टीम के भ्रमण से अराजक तत्वों में भय बना रहता है। इसलिए उन्होंने चेतक मोबाइल टीम की गश्त को फिर से सक्रिय करने की मांग उठायी।
सरकारी सीसीटीवी सुधरवाये प्रशासन
सराफा बाजार में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था देख रहे एसपी से सराफा एसोशियेशन के अध्यक्ष मज्जू सोनी ने सरकारी कैमरों को सुधरवाने की मांग उठाते हुये बताया कि सराफा बाजार में लगभग प्रत्येक दूसरी दुकान पर कैमरे लगे हुये हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से खराब पड़े कैमरों को सुधरवाया जाये।