पानी सड़क की समस्या को लेकर सपा नेताओं ने जिलाधिकारी इलाहाबाद को सौंपा ज्ञापन ।

0
86

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : आज सपा नेताओं ने ग्राम उमरपुर नीवा के सैकड़ों लोगों के साथ उनकी सड़क व पानी की समस्या को लेकर जिलाधिकारी इलाहाबाद को ज्ञापन सौंपा । समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष अभिजीत ऊर्फ बिट्टू भारतीय के नेतृत्व में सैकड़ों ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा । बिट्टू ने बताया की इस गांव को शहर से जोड़ने वाला एकमात्र रास्ता नीवा रोड है और इसी रोड पर स्कूल /कॉलेज , हॉस्पिटल , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जूनियर हाई स्कूल , किसानों द्वारा सब्जी बेचने के लिए मंडी जाना आदि इसी रास्ते से होकर जाना पड़ता है । उमरपुर नीवा से होकर न्यू कैंट इलाहाबाद गुजरने वाले मुख्य /आम रोड को पूर्ण रूप से सैन्य प्रशासन /आर्मी ने छावनी क्षेत्र एवं सुरक्षा कारणों का सहारा लेकर उच्च न्यायालय इलाहाबाद में फैसला अपने पक्ष में करा लिया जिसके कारण निवा रोड पूर्ण रूप से बंद हो गया और अब पीडीए द्वारा दूसरे रास्ते को भी बंद किया जा रहा है । बिट्टू ने बताया की पीडीए द्वारा जो खुदाई की गई उसी आम रोड पर पानी की मेन लाइन की सप्लाई भी नीवा गांव के अंदर गई है और खुदाई के दौरान पाईप बुरी तरह से फट गई है जिस कारण पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से गांव के अंदर आना बंद हो गई है और गांव में पानी की किल्लत से जनता जूझ रही है बिट्टू ने बताया की जिलाधिकारी इलाहाबाद की तरफ से 10 दिन के अंदर समस्या से निदान करने का आश्वासन दिया है । सपा नेताओं ने कहा की यदि जनता का समस्या का समाधान न हुआ तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगी क्योंकि जनता हमारे लिए सर्वोपरी है । इस दौरान आनंद कुमार , वी के भूषण , राम देव , विशाल , शुभम , सौरभ , मोंटी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here