अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज (Prayagraj) भारत की समाजवादी राजनीति के प्रतिनिधि नेता, चार बार सांसद रहे स्व मधुलिमये के जन्म दिन पर आज सपा नेताओं ने वर्चुअल गोष्ठी में उन्हें समाजवाद का प्रखर नेता बताते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दोहराया l गोष्ठी की अध्यक्षता सपा के जिला अध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव ने करते हुए कहा कि देश की राजनीति में समाजवाद के प्रखर नेता के रूप में अपनी बेबाक बयानबाजी, ईमानदार और पारदर्शी व्यक्तित्व के धनी स्व मधुलिमये जी ने अपनी अलग पहचान बनाई है l
पूर्व प्रदेश प्रवक्ता के के श्रीवास्तव ने कहा कि देश में इमर्जेंसी के बाद जब पूर्व प्रधान मंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने सांसदों के कार्यकाल को एक साल बढ़ाकर पांच साल से छह साल कर दिया था तो स्व मधुलिमये जी ने ठीक पांच साल बाद इस्तीफा देकर कहा कि जनता ने उन्हें सिर्फ पांच साल के लिए सांसद चुना था l उन्होने इंदिरा गांधी के इस निर्णय का विरोध करते हुए इसे जन भावनाओं के साथ खिलवाड़ बताते हुए देश की जनता के साथ घोर अन्याय बताया था l उन्होने कहा कि वह कई बार इलाहाबाद भी आए थे l सपा महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तेख़ार हुसैन, एम एल सी डॉ मान सिंह यादव, जिला प्रवक्ता दान बहादुर मधुर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मधुलिमये ने चार दशक तक देश की राजनीति को कई तरह से प्रभावित किया था l सोशलिस्ट पार्टी, प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर रहते हुए बाद में लोकदल के गठन के बाद उन्होंने सक्रिय राजनीति को अलविदा कहा l
गोष्ठी में सर्व श्री पूर्व मंत्री रामानन्द भारती, जिला महासचिव संदीप सिंह पटेल, राम सुमेर पाल, आर एन यादव, ननकऊ यादव, नाटे चौधरी, सचिन श्रीवास्तव, रजनीश भारती, सन्तोष यादव, कमल रतन एडवोकेट आदि ने अपने विचार व्यक्त किए l