सपा नेता शिवपाल यादव आजमगढ़ पहुंचे की की शोक संवेदना व्यक्त

0
332

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। लखनऊ से बलिया जाते समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सठियांव में बुधवार को लगभग पौने दो बजे पूर्व मंत्री एवं सपा नेता शिवपाल यादव का पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली के नेतृत्व में फूल मालाओं से स्वागत किया। उसके बाद सपा विधायक मुबारकपुर अखिलेश यादव के घर शोक संवेदना ब्यक्त करने पहुंचे। विगत दिवस विधायक के भाई का निधन होने की सूचना पर शिवपाल यादव घर पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात किए। पारिजनों को दुःख के इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। मृतक के बच्चों से मिलकर सांत्वना दिए।
लखनऊ से बलिया जाते समय बुधवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से सठियांव पहुंचने पर सपा नेता पूर्व मंत्री शिवपाल यादव का स्वागत सपा नेता एवं पूर्व मंत्री चन्द्रदेव राम यादव करैली ने कार्यकर्ताओं के साथ किया। इसके बाद शिवपाल यादव सठियांव विकास खण्ड के सुराई गांव में विधायक अखिलेश यादव के घर पहुंचे और विधायक के भाई अमरेश यादव प्रधान के निधन पर उनके छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि दुःख के इस घड़ी में हम परिवार के साथ है। मृतक के पुत्र प्रिन्स यादव व सुजीत यादव से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया लगभग 20मिनट तक परिवार के बीच में रहे। उसके बाद बलिया के लिए रवाना हो गए। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री चंद्रदेव राम यादव, निवर्तमान सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, जियाउल्लाह अंसारी, डॉक्टर प्रेम प्रकाश यादव, हाजी जमाल अहमद, अब्दुल्ला शेख, संदीप यादव गुड्डू, रामप्रताप यादव, ओमप्रकाश यादव, अनिल यादव, शना परवीन, अमरचंद यादव, बहादुर यादव आदि लोग शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here