रामलीला मैदान में अवैध कब्जों का मामला
बांसी सिद्धार्थनगर। बांसी नगर पालिका क्षेत्र के राप्ती नगर स्थित पुरानी मंगल बाजार/ रामलीला मैदान में प्रशासन द्वारा चिन्हित अवैध कब्जेदारों के कब्जे को बुलडोजर द्वारा हटाने की प्रकिया सारी तैयारियों के बावजूद फिलहाल शनिवार को शुरू नहीं हुई।
बांसी विधानसभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी रहे मोनू दूबे ने शनिवार को ऐन मौके पर पहुँच कर राजस्व टीम द्वारा पूर्व में की गई भूमि की नापजोख पर ही सवाल खडा कर दिया।
एडीएम गौरव श्रीवास्तव व क्षेत्रीय विधायक राजा जयप्रताप सिंह की उपस्थिति में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में पीडितों/ कथित अवैध कब्जा धारकों के साथ पहुंचे मोनू दूबे ने पीडितों के पक्ष से रामलीला मैदान की शांति पूर्ण व पारदर्शी तरीके से पक्षकारों की मौजूदगी में दुबारा पैमाइश कराने की मांग किया है। उन्होंने कहा है कि पीडितों के पास मौजूद दस्तावेजों के मद्देनजर पारदर्शी तरीके से दुबारा पैमाइश कराए बिना प्रशासन द्वारा मनमानी तरीके से बुलडोजर ऐक्शन के विरोध स्वरूप वे शांतिपूर्ण तरीके से विरोध व प्रदर्शन करते रहेंगे। उन्होंने प्रशासन से पक्षकारों की मौजूदगी में विधि मान्य तरीके से दुबारा पैमाइश व चिन्हांकन की मांग किया है।