भाजपा सरकार में मंहगाई गरीबी बढ़ती जा रही
इटवा सिद्धार्थनगर। रविवार को विधानसभा क्षेत्र इटवा के बेलवा में समाजवादी पीडीए चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार रोजगार नहीं देती है सिर्फ बेरोजगारी बढ़ा रही है। मंहगाई और गरीबी बढ़ती जा रही है इस सरकार ने दवा इतना मंहगा कर दिया है कि गरीब आदमी रुपए के अभाव में दम तोड़ दे रहा है। भाजपा सरकार कभी मंहगाई पर बात नहीं करती न किसानों के एम0एस0पी0 की गारंटी दे पा रही है। ये बिजली के बिल को बढ़ा दिए है बिजली बिल के बढ़ाने के सवाल पर घाटे की बात करते है। सिर्फ पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम का एक लाख करोड़ से अधिक की परियोजना को 15 हजार करोड़ में अपने चहेते अडानी के हाथों बेचना चाहते है। मंहगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। डीएपी खाद की सब्सिडी को भी खत्म करना चाहते है। थाना, तहसील और ब्लॉक में भ्रष्टाचार और लूट भाजपा सरकार में जम कर किया जा रहा है आप लोगों को अपने ही सरकार में धर्म को खतरे में बताकर आप लोगों को गुमराह करके वोट ले लेते है। आप सभी को अपने अधिकार के लिए भाजपा से लड़ना पड़ेगा अगर इन्हें सत्ता से बेदखल नहीं करोगे तो देश को तानाशाही के तरफ ले जाकर आपके वोट के अधिकार को भी खत्म कर देंगे। संविधान ने सभी को एक वोट का अधिकार दिया है जिस दिन वोट का अधिकार चला जाएगा तो पिछड़ों और दलितों को भाजपा नहीं पूछेगी। समाजवादी पार्टी आप लोगों की हितैषी पार्टी है जब हमारी सरकार थी तब गरीबों की सेवा के लिए 102, 108 और डायल 100 की सुविधा दिया गया था गांव की गरीब महिलाओं को 500 रूपये हर महीने पेंशन दिया जाता था जिसको इस सरकार ने बंद कर दिया है।
जिला महासचिव कमरुज्जमा खान ने कहां की भाजपा सरकार से जनता त्रस्त हो चुकी ये सरकार सिर्फ और सिर्फ पूंजिपतियों को फायदा पहुंचाने वाली सरकार है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष बबलू खान व संचालन बबलू पाठक ने किया। यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव शाहिद हुसैन, भोला यादव, दुर्गेश यादव, रमापति पाण्डेय, बड़कू पांडेय, जनार्दन जायसवाल, किशन मौर्या, दीनानाथ यादव, कपूर गौतम, साबिर खान सहित क्षेत्र की जनता मौजूद रही।
Also read