अवधनामा संवाददाता
एसपी ने थाना पुलिस को जल्द घटना का खुलाशा करने के दिए निर्देश
अतर्रा/बांदा। इंजीनियर के बंद घर से लाखों रुपया की हुई चोरी की वारदात मैं दूसरे दिन पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने तहकीकात करते हुए जल्द से जल्द खुलासा करने का अल्टीमेटम थाना पुलिस को दीया है,बंदूक मिल जाने से पुलिस विभाग ने काफी राहत की सांस ली है।कस्बे के अत्रि नगर मोहल्ला में बंद घर से बंदूक 15 लाख नगदी जेवरात सहित की चोरी वारदात होने से हड़कंप मच गया, देर रात घटना स्थल में दूसरी जगह बंदूक पुलिस ने बरामद कर ली थी, तथा अन्य सामान नगदी जेवरात अलमारी टूटी सामान बिखरा पर डॉग स्कॉट टीम ने भी जांच पड़ताल किया, बगल के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला, रोड पर दुकानदारों के यहां लगे कैमरों से भी पुलिस अधिकारी टोह लेते नजर आएस
ज्ञात रहे हिंदू इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य स्वर्गीय चंद्रशेखर पांडे इकलौते पुत्र इंजीनियर रोहित पांडे दिल्ली में परिवार सहित रहते हैं, 21 दिसंबर को पुण्यतिथि भागवत समाप्ति के बाद पूरा परिवार 24 दिसंबर को दिल्ली चला गया था।
स्थानीय थाना पुलिस पूरी तरह से मोहल्ले के आसपास सहित मेन रोड में दुकानदारों के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।मोहल्ले में रसूखदार क्रीम लोग रहते हैं, नगर पालिका की स्ट्रीट लाइट तथा कैमरे पूरी तरह के ध्वस्त खराब है। दोपहर 2 बजे पुलिस अधीक्षक अभिनंदन अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा इंस्पेक्टर अनूप दुबे भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया, तथा नगर में पूर्व चोरी की घटनाएं की जानकारी करते हुए भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह के किराएदार किराना व्यापारी तथा सिविल लाइन दलित बिरादरी के यहां चोरी घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर जा जाकर निरीक्षण किया तथा कस्बा इंचार्ज को कड़ी फटकार लगाते हुए सुधर जाने के संकेत दिए।