एसपी ने चौकी बांसी का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थायें

0
284

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक काफी संजीदा हैं। थानों, चौकियों का लगातार निरीक्षण करते हुये पुलिस व्यवस्था दुरुस्त रखने और जनसामान्य के बीच बेहतर सामान्जस्य बनाये रखने के लिए प्रयासरत हैं। इसी क्रम में एसपी मो.मुश्ताक ने बीती देर रात थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत चौकी बांसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने चौकी परिसर, आरक्षी बैरक व कार्यालय, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण चौकी परिसर में समुचित लाइट का प्रबन्ध करना एव कार्यालय को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को चौकी प्रभारी द्वारा स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। चौकी में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित, वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा जनपद में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पीआरव्ही वाहनों की चेकिंग कर सतर्कता का निरीक्षण किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here