अहिरौली थाने का एसपी ने किया निरीक्षण, बीट पुलिसिंग प्रणाली को और बेहतर बनाने का दिया निर्देश

0
198

अवधनामा संवाददाता

फरियादियों के साथ अच्छा व्यवहार करने का दिया निर्देश

कुशीनगर। सोमवार की शाम एसपी धवल जयसवाल ने अहिरौली थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में रखे अभिलेखों, अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, हत्या, बलवा से सम्बन्धित रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया। इस मौके पर एसपी ने कहा कि बीट पुलिसिंग प्रणाली को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के क्रम ने जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन करते हुए शिकायती प्रार्थना पत्रों का शत-प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया। शिकायती प्रार्थान पत्रों के निस्तारण के संबंध में फरियादियों से निरन्तर फीडबैक प्राप्त कर रजिस्टर में अद्यावधिक करने हेतु निर्देशित किया जाए एवं स्वयं थानाध्यक्ष को फीडबैक लेने के लिए निर्देशित किया गया। महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण/निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए महिला पुलिस कर्मियों को फरियादियों से अच्छे व्यवहार करने व उनकी समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश दिये गये। आईजीआरएस के मध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए समयबद्ध/गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने हेतु दिशा निर्देश, बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों की समीक्षा की गयी और समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके एवं लावारिश वाहन/माल की सूची बनाकर नीलामी की प्रक्रिया नियमानुसार अतिशीघ्र कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया। थाने पर नियुक्त महिला आरक्षियों से सीसीटीएनएस पर अधिक से अधिक कार्य कराने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना परिसर एवं थाना कार्यालय के साफ-सफाई की प्रशंसा करते हुए साफ-सफाई सदैव उच्चकोटि का बनाये रखने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में हो रहे निर्माणाधीन कार्यो की गुणवत्ता की समीक्षा कर संबंधित को कड़े निर्देश दिये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here