अन्नपूर्णा नेकी की दीवार का एसपी ने फीता काटकर किया शुभारंभ

0
225

अवधनामा संवाददाता

नेत्रहीन भिक्षुक को भी एसपी ने किया सम्मानित

ललितपुर। अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा अन्नपूर्णा भोजनशाला अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक अन्नपूर्णा एंबुलेंस सेवा अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक का निशुल्क संचालन पिछले कई सालों से लगातार किया जा रहा है। इसी क्रम में जनहित में जरूरतमंदों को पहनने के एवं आवश्यक सामग्री के लिए अन्नपूर्णा की नवीन योजना अन्नपूर्णा नेकी की दीवार का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसपी मो.मुस्ताक के करकमलों से फीता काटकर किया गया। एसपी ने कहा कि जिस तरह से अन्नपूर्णा समाज के हित में कार्य कर रही है वह निश्चित रूप से अनुकरणीय है। भूखे को भोजन खिलाना सबसे अधिक अच्छा कार्य है और लगभग 1000 लोगों को अन्नपूर्णा सुबह शाम दोनों समय में लोगों को निशुल्क भोजन कराकर मानवता का अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रही है। सीएमएस डा.राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि ऑक्सीजन जीवनदायिनी होती है। अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा ऑक्सीजन गंभीर मरीजों के लिए उनके जीवन को रक्षा करने का कार्य करती है। डा.एमसी गुप्ता ने कहा कि एंबुलेंस सेवा मरीजों के निशुल्क भोजन हेतु गंभीर मरीजों के रेफर हेतु अन्नपूर्णा संस्था द्वारा प्रदान की जाती है जो कि गरीब मरीज के लिए वरदान का कार्य करती है। क्योंकि ललितपुर मध्य प्रदेश से घिरा हुआ क्षेत्र है जिसमें अधिकतर मरीज सागर ग्वालियर भोपाल जाना पसंद करते हैं तो सरकारी एंबुलेंस नहीं जाती है ऐसे में अन्नपूर्णा संस्था की एंबुलेंस मददगार साबित होती है। डा.चेतन ने अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले वर्ष शुरू हुआ क्लॉथ बैंक मरीज के साथ आए हुए तीमारदारों को रात्रि में ठंड से थेथार्न नहीं देता है उनको गद्दा और कंबल अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक द्वारा प्रदान किया जाता है रात्रि उपयोग के बाद ईमानदार उनको वापस क्लॉथ बैंक में जमा कर देता है। परम शिरोमणि संरक्षक सुषमा भगवानदास ने बताया कि अन्नपूर्णा की निस्वार्थ सेवा के कारण ही वह अपनी भागीदारी उसमें निभा रही है जिससे उनको असीम शांति मिलती है और अपनी क्षमता से अनुसार वह मदद करने का भरपूर प्रयास करती है। संरक्षक मंडल में अरविंद जैन, बीके अग्रवाल, रामचरण अग्रवाल, चंद्रप्रभा वर्मा, संतोष नारायण शर्मा, हरचरण बाबा, स्वदेश गुप्ता, अर्चना रावत, कंचन सिंह, अलका जैन, साधना दुबे, अनु जैन, मालती गांधी, दर्शना सराफ, साक्षी, आराध्या अग्रवाल, जगजीत सिंह बॉबी सरदार, हरिश्चंद्र रामदेव, विनय ताम्रकार, नरेश गुप्ता, स्वदेश अग्रवाल, संतोष शर्मा, मनीष अग्रवाल, दीपक पटवारी, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, दीपक सिंह, पत्रकार राहुल जैन, देवेंद्र पाठक, प्रिंस राठौर, मनोज जैन, दीपक बुखारिया, जेपी यादव, संजय मोदी, अक्षय अलया, कैलाश अग्रवाल, उमाशंकर चौबे, महेंद्र सिंघई, प्रदीप साहू, अरविंद साध आदि उपस्थित रहे। सफल संचालन विनय ताम्रकार ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here