अवधनामा संवाददाता
जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने पर हुआ विचार
ललितपुर। (Lalitpur) स्टेशन रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में हाल ही में संपन्न हुये जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन में विजयी प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी की ओर से जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने के लिए पूरी ताक झोंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जीते हुये प्रत्याशियों के साथ गोपनीय रणनीति तैयार कर ली गयी है। उसी के अनुसार समाजवादी पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए पार्टी प्रत्याशी की पैरवी करेगी और जिला पंचायत अध्यक्ष पद जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
बैठक के दौरान नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों ने पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता दोहराते हुये कहा कि समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मंथन किया जायेगा। जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव के बाद से विभिन्न राजनैतिक दल के कई जीते हुये प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपनी अपनी दावेदारी सोशल मीडिया के जरिए जता रहे हैं, लेकिन समाजवादी पार्टी एकजुट होकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए ताकत झोंकेगी। उन्होंने कहा कि बैठक में सभी विजयी प्रत्याशियों ने गहन मंथन उपरान्त गोपनीय रणनीति बनाकर तैयार कर ली है। उसी के अनुसार कार्य करते हुये चुनाव में विजय हांसिल की जायेगी। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य पर विजय प्राप्त करने वाले मंगल सिंह यादव लखनपुरा, श्रीमती जनक फूलसिंह बसतगुवां, श्रीमती अतलदेवी, श्रीमती कृष्णा मानसिंह यादव एड., भवानी सिंह यादव, धनंजय यादव, बिजेन्द्र सिंह यादव को फूलमालायें पहनाते हुये सम्मानित किया गया। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश सिंह यादव, नगर अध्यक्ष राजेश झोजिया, अमरसिंह भैरा, विजयसिंह शिक्षक, प्रीतम अहिरवार, महेंद्र एड, हृदेश मुखिया यूथ ब्रगेड, सुरेन्द्रपाल सिंह, अजय नाथ आदि मौजूद रहे। संचालन जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन ने किया।