जय श्रीराम – अखिलेश यादव की जान को खतरा बताकर सपा ने विधानसभा में जमकर किया हंगामा

0
109

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सभा में कथित भाजपा समर्थक युवक के घुसने को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना किसी का नाम लिए एक भाजपा नेता द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का भी आरोप लगाया है।

सोमवार को जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता विपक्ष राम गोविंद चौधरी ने कहा कि अखिलेश यादव को जान से मारने की धमकी मिल रही है। कहा कि सपा को जय श्रीराम के नारे से कोई समस्या नहीं है। लेकिन अखिलेश यादव को चिढ़ाने के लिए उनकी सभा में जय श्रीराम का नारा लगाया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, भाजपा गलत परंपरा डाल रही है।#JaiShreeRam

राम गोविंद चौधरी के आरोप पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश यादव की सभा में नारा लगाने वाला युवक किसी पार्टी का नहीं है। उसे सपा कार्यकर्ताओं ने मारा-पीटा और उसका चालान भी करवाया गया है। संसदीय कार्य मंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा को लेकर कहा कि आज भी उनकी सुरक्षा में 182 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। उनकी सुरक्षा को मौजूदा सरकार ने कम नहीं किया है। सपा मुखिया अब इससे ज्यादा और कौन सी सुरक्षा चाहते हैं? कहा कि सपा ने मामूली घटना को तूल दिया है। सुरेश खन्ना ने कहा कि अखिलेश यादव को अगर फोन पर धमकी मिली है तो सरकार उसकी जांच कराएगी। जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

सवाल पूछने पर अखिलेश ने युवक को पिटवाया
विधानसभा में हंगामा कर रहे सपा विधायकों को संसदीय कार्य मंत्री ने जमकर खरी-खरी सुनाई। कहा कि जनता के बीच से अगर किसी ने अखिलेश यादव से सवाल पूछा लिया तो सा गुनाह कर दिया? संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि वास्तव में खतरा समाजवादी पार्टी से जनता को है। अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री हैं। जनता अपने जनप्रतिनिधि से सवाल पूछती ही है। लेकिन अखिलेश यादव ने अपने सामने उस युवक को पिटवाया।

मुलायम के जमाने में जय श्रीराम बोलने पर करा दी जाती थी हत्या
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अखिलेश यादव की सभा में जय श्रीराम का नारा लगा दे तो वह असुरक्षित महसूस करने लगते हैं, यह बड़ा ही हास्यास्पद है। कहा कि जब मुलायम सिंह यादव मुख्यमंत्री थे, तब जय श्रीराम का नारा लगाने पर कारसेवकों की हत्या करा दी जाती थी।

मौजूदा और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तुलना करना गलत
संसदीय कार्य मंत्री के बयान पर नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी में कहा कि सरकार बताए कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में कितने लोग लगे हैं? अखिलेश को धमकी मिलने की बात आई तो अब कह रहे हैं कि उनकी सुरक्षा में 182 लोग तैनात हैं। इस पर विधानसभा अध्यक्ष हृदयनारायण दीक्षित ने कहा कि एक वर्तमान मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा की तुलना नहीं की जा सकती।

अखिलेश की जान को गंभीर खतरा: अहमद हसन
सपा नेता अहमद हसन ने कहा कि जब से भाजपा की सरकार आई है, प्रदेश में जंगलराज कायम है। हर ओर अराजकता का माहौल है। योगी सरकार दमन और चरित्रहनन की नीति पर चल रही है। पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 15 फरवरी को एक साजिश के तहत भाजपा कार्यकर्ता ने अखिलेश यादव की सभा में व्यवधान डाला। उस युवक के बारे में जानकारी जुटाई जाए तो सच्चाई सामने आ जाएगी। इससे पहले एलआईयू का आदमी मीडिया प्रतिनिधि बनकर अखिलेश की सभा में शामिल हो चुका है। अहमद हसन ने कहा कि अखिलेश यादव की जान को गंभीर खतरा है। उनकी एनएसजी सुरक्षा हटा दी गयी है।

सरकार के सूचना सलाहकार करा रहे यह सब: सपा एमएलसी
सपा एमएलसी उदयवीर सिंह ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि भाजपा के लोग फोन पर धमकी दे रहे हैं। भाजपा सरकार के सूचना सलाहकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रहे हैं। अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो साफ है कि यह सब मुख्यमंत्री के इशारे पर हो रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here