अवधनामा संवाददाता
पूर्व विधायक ने सुनी गांव बचीटी के लोगों की समस्याएं
फ़िरोज़ ख़ान देवबंद(Feroz Khan Deoband)। वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से सम्पर्क कर सभी समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।
रविवार को गांव बचीटी के प्रधान मोमिन के आवास पर ग्रामीणों की बैठक में शशीबाला पुंडीर ने कहा कि भाजपा सरकार साम्प्रदायिकता की राजनीति करती है, कोरोना काल में भी कावड़ यात्रा निकालने की अनुमति देना इसका प्रमाण है। कहा कि भाजपा सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए धर्म की आड़ लेती है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है। मंहगाई ने आम जन की कमर तोड़ कर रख दी है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी क्योंकि समाजवादी पार्टी धर्म की नहीं विकास की राजनीति करती है। यही कारण है कि उत्तर प्रदेश की बेहाल जनता उम्मीद भरी निगाहों से समाजवादी पार्टी की ओर देख रही है। इससे पूर्व पूर्व विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से सम्पर्क कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पप्पू, पूर्व प्रधान वाजिद त्यागी, ज़ाकिर त्यागी, कुलदीप गोयल, अनीस राव, राहुल मित्तल, राजीव रोड, जयप्रकाश पाल आदि मौजूद रहे।