अनुशासन, साइबर अपराध और मानवाधिकारों पर मिला मार्गदर्शन
।
पुलिस लाइन, हमीरपुर में रिक्रूट आरक्षियों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ने स्वयं किया। प्रशिक्षण सत्र में एसपी ने नव नियुक्त आरक्षियों को पुलिस सेवा के मूल सिद्धांत, आचरण, कर्तव्यों एवं उत्तरदायित्वों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
उन्होंने रिक्रूटों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, जनसंपर्क कौशल, अपराध रोकथाम, और आपात स्थितियों में त्वरित कार्रवाई जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया।
साथ ही बल के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध, महिला व बाल सुरक्षा, संवेदनशीलता तथा मानवाधिकारों के संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
प्रशिक्षण के दौरान आरक्षियों को न सिर्फ सीखने बल्कि प्रश्न पूछने और अपने अनुभव साझा करने का भी अवसर मिला।
कार्यक्रम के अंत में एसपी ने सभी आरक्षियों को देश सेवा में ईमानदारी और समर्पण भाव से कार्य करने की प्रेरणा देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।