अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। (Prayagraj) समाजवादी पार्टी 2022 के विधान सभा चुनाव में किसी प्रकार का जोखिम न हो इसे लेकर अभी से अधिक से अधिक वोटरों को जोड़ने मे जुट गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रत्येक विधान सभा में वोटर लिस्ट में अठ्ठारह वर्ष पूरे कर चुके लोगों को जोड़ने के साथ षडयंत्र के तहत काटे गए वोटरों को 15 जुलाई तक फार्म भरवा कर वोटर बनाने का लक्ष्य सेक्टर प्रभारियों को दिया है।
करैली के एक गेस्ट हाऊस में शहर दक्षिणी विधान सभा के 45 सेक्टर प्रभारियों को 28 वार्डों मे पंद्रह हजार वोटर जोड़ने का लक्ष्य दिया गया। महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता मे हुई सेक्टर व बूथ प्रभारीयों की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शहर दक्षिणी के पूर्व विधायक हाजी परवेज अहमद ने कार्यकर्ताओं से मनभेद मिटा कर एक जुट हो कर 2022 में अखिलेश यादव को मुख्मयंत्री की कुर्सी पर बैठाने के लिए पूरे मनोयोग से अधिक से अधिक वोटर जोड़ने की बात कही। शहर दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष मो.गौस ने संचालन करते हुए बताया कि दक्षिणी विधान सभा मे अब तक अड़तिस सौ वोटर जोड़े जा चुके हैं और पुरे विधान सभा मे पंद्रह हजार नए वोटर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। महानगर अध्यक्ष इफतेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवींद्र यादव रवि ने भाजपा के षडयंत्रकारी हरकतों की ओर इशारा करते हुए कार्यकर्ताओं को सजग प्रहरी की भांति विरोधी दल पर नजर रखते हुए एक एक कदम फूंक फूंक कर रखने की नसीहत देते हुए प्रत्येक वार्ड एवं बूथ पर लोगों के बीच जा कर भाजपा की पोल खोलने और सपा की सरकार मे हुए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराने और समाजवादी पार्टी में सब का सम्मान और सब का विकास होने को प्रचारित करने की बात कही।
बैठक में सै.इफ्तेखार हुसैन, रवींद्र यादव रवि, हाजी परवेज अहमद, महेंद्र निषाद, पप्पू लाल निषाद, नन्दलाल नन्दा, प्रभात कुमार, नमिता दास, सलामत उल्ला खाँ, हाजी अवैस हसन, महबूब उसमानी, मो.असद, मो.अजहर, पार्षद नेम यादव, अब्दुल समद, फजल खान, भोला पाल, राकेश वर्मा, सैफ फरीदी, सै.मो.अस्करी, सै.मो.हामिद, जय भारत यादव, संतोष निषाद, महेश निषाद, सै.आसिफ हुसैन, आसिफ अंसारी, अंकित केसरवानी, रवि गुप्ता, अशफाक उर्फ भय्यून, राॅबिन लोहिया गिहार, अजय यादव, विशाल निषाद, शीबू यादव, विकास यादव बाला जी, अरशद हुसैन आदि उपस्थित रहे।