एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली में किया चार थानों का निरीक्षण

0
13
उरई (जालौन)।जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली में अधीनस्थों की क्लास लगाई और अपराधों पर रोकथाम के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सर्किल के सभी थानों को कड़ी चेतावनी दी कि लंबित विवेचनाओं का समयबद्ध निपटारा कर उन्हें सामान्य लेबल तक लाएं वरना कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहें। उनका सबसे ज्यादा जोर तीसरी आंख और ई-साक्ष्य ज्यादा से ज्यादा अपलोड करने पर रहा।
एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कोतवाली कोंच में सर्किल के सभी चारों थानों कोतवाली कोंच, थाना कैलिया, थाना नदीगांव और थाना एट के थानेदारों और थाना प्रभारियों की कक्षा लगाई और उन्हें क्राइम कंट्रोल की घुट्टी पिलाते हुए अपराधों की विंदुवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पुलिस का सबसे पहला काम है अनुशासित ढंग से रह कर अपना काम करना और उम्दा से उम्दा रिजल्ट देना। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर पैनी नजर रखें और अपराधों पर कारगर ढंग से नियंत्रण पाएं। उन्होंने बीट, गश्त और पिकेट के महत्व के बारे बताते हुए कहा कि किस प्रकार बीट बुक में दर्ज सूचनाओं के माध्यम से वे अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगा सकते हैं। उन्होंने बांछित अपराधियों की भी तत्काल गिरफ्तारी और बड़े मुकदमों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों और समस्याओं का निराकरण मौके पर जाकर करें और शिकायत करने वाले के साथ फोटो करके अपलोड करें। फरियादी के साथ अच्छा व्यवहार करना और उसकी समस्या का त्वरित समाधान करना पुलिस का दायित्व है।
अर्दली रूम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, जबसे नए कानून प्रचलन में आए हैं, ई-साक्ष्य का महत्व बढ़ा है और न्यायालय में इन ई-साक्ष्यों के आधार पर अपराधियों को दंड दिलाने का अनुपात पहले की अपेक्षा बढ़ा है। थानों के विवेचनाओं और अपराधों की समीक्षा की गई जिसमें कुल मिलाकर स्थिति ठीक-ठाक है, जहां कहीं भी थोड़ी-बहुत कमियां हैं उन्हें जल्द दूर करने के निर्देश दिए गए हैं। शिकायत की जांच मौके पर जाकर करने और जांच आख्या के साथ शिकायत कर्ता के साथ फोटो भी करके अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है। इस दौरान सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, अतिरिक्त निरीक्षक लल्लू राम, एसएसआई अभिलाष मिश्रा, एसओ एट विमलेश कुमार, एसओ नदीगांव दिव्य प्रकाश तिवारी, एसओ कैलिया राजीव कुमार वैस, थानेदार अविनीश पटेल, संतराम कुशवाहा, नितीश कुमार, संजीव त्रिपाठी, अनुराग राजन, नरेंद्र सिंह सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।पुलिस कप्तान डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि जो भी सरकारी और प्राइवेट लोगों के सीसीटीवी कैमरे स्थापित हैं उनको पुलिस कंट्रोल रूम और थानों से लिंक कराने का काम जिले भर में कराया जा रहा है। इन कैमरों की मदद से घटनाओं का खुलासा करने में जहां मदद मिलेगी, वहीं अपराध रोकने में भी ये कैमरे काफी मददगार साबित होते हैं। उन्होंने पब्लिक का भी आह्वान किया कि अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं और अपनी सुविधानुसार उन्हें थाना या पुलिस कंट्रोल रूम से लिंक अवश्य करा लें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here