अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक द्वारा थाना तालबेहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, हवालात, मेस, आरक्षी बैरक व थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया तथा सम्पूर्ण थाना परिसर/कार्यालयों को स्वच्छ रखने हेतु निर्देशित किया गया। थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों को बेहतर व अद्यावधिक कराते हुए व्यवस्थित रखरखाव हेतु निर्देश दिये गये। मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रख रखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक तालबेहट को निर्देशित किया गया। थाने में लम्वित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित, वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना तालबेहट क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख चौराहो पर पैदल गस्त किया गया। पैदल गस्त के दौरान बिना नम्बर प्लेट वाहनों को चेक किया गया। हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुनकर सुरक्षा का भाव जागृत किया गया। थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को प्रभारी निरीक्षक स्वयं सुनकर शत-प्रतिशत निस्तारण कराये तथा शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति (शक्ति दीदी), आपरेशन कनविक्शन, ऑपरेशन दृष्टि आदि को रूचि लेकर सफल बनाने हेतु निर्देशित किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी तालबेहट कुलदीप कुमार व प्रभारी निरीक्षक तालबेहट विनोद मिश्र सहित थाने में अधिकारी, कर्मचारीगण मौजूद रहे।