अवधनामा संवाददाता
बबेरु/बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा बबेरू सर्किल के सभी थानों के अर्दली रूम की बैठक कर विवेचना को तीव्र निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें लंबित पड़ी विवेचना और सभी थाना क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर भी निर्देश दिया है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।
मामला बबेरू कोतवाली परिसर का है , जहां पर बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा बबेरू कोतवाली पर बबेरू सर्किल के कोतवाली बबेरू, थाना कमासिन, थाना मरका अर्दली रूम की बैठक कर विवेचना को तीव्र निस्तारण और अपराधों की रोकथाम को लेकर बैठक की गई है। वहीं इस दौरान बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा विवेचना के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई, साथ ही निर्देशित किया गया, कि लंबित विवेचनाओं का तीव्र एवं समय बद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला संबंधी अपराधों की विवेचना को जल्द निस्तारण कर अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा कड़ी सजा दिलाई जाने हेतु विवेचकों को निर्देशित किया गया है, इस मौके पर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक,कमासिन थाना प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज एवं कमासिन थाना प्रभारी सहित सभी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।