अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक द्वारा थाना नाराहट का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर, हवालात, मेस, आरक्षी बैरक, थाना कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्पडेस्क, सीसीटीवी कैमरे आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय/महिला हेल्प डेस्क के रजिस्टरों का रखरखाव ठीक नहीं पाया गया। तथा थाना परिसर में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था नही पायी गयी। रजिस्टरों का बेहतर रखरखाव व समय से अधावधिक करने तथा थाना परिसर में पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई रखने हेतु थानाध्यक्ष को निर्देंशित किया गया। थाने में लंम्बित विवेचनाओं का गुण दोष के आधार पर विधिक निस्तारण करने व वांछित, वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अवैध शराब, मादक पदार्थों, पशु तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने थाना परिसर की मुकदमों से संबंधित मालो का विधिक निस्तारण एवं सही रख-रखाव, शस्त्रों की नियमित साफ-सफाई रखने हेतु थानाध्यक्ष नाराहट को निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा थाना कस्बा नाराहट में पैदल गस्त कर व्यापारियों, आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनकर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साईबर अपराध से होने वाले फाइनेशिंयल फ्रॉड के बारे में जागरूक किया गया। सोशल मीडिया का दुरूपयोग न करने एव किसी भी व्यक्ति को गलत तरीके से न फसाने हेतु बताया गया। तथा व्यापारियों, दुकानदारों को स्वेच्छा से सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु प्रेरित किया गया। गांवों में शराब से होने वाली समस्याओं के बारे में ग्राम प्रधान के माध्यम से गांव-गांव जाकर जनचौपाल लगाकर जनता को जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी पाली कमलेश नारायण व थानाध्यक्ष नाराहट दिलीप कुमार सहित थानें के अन्य कर्मी मौजूद रहे।