लोटन सिद्धार्थनगर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अभिषेक महाजन द्वारा थाना लोटन व पुलिस चौकी हरिवंशपुर तथा भारत-नेपाल बॉर्डर का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रभारी निरीक्षक लोटन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । थाना निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम संतरी ड्यूटी, मालखाना, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण कर थाना परिसर की साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया, थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण गहनता से किया गया, निरीक्षण के दौरान मालखान शास्त्र लाकअक,मेस , कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क,सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, समाधान दिवस रजिस्टर, भूमि-विवाद रजिस्टर, महिला उत्पीड़न रजिस्टर,एससी0-एस0टी0 रजिस्टर एवं मालखाना रजिस्टरों का निरीक्षण किया गया प्रविष्ठियां अपूर्ण पाए जाने पर अभिलेखों को तत्काल पूर्ण करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया । एसपी द्वारा वाहन चोरी, लूट, नकबजनी, चोरी, महिलाओं से होने वाली छेड़छाड़/अपराध की घटनाओं पर रोकथाम एवं सघन चेकिंग हेतु सायंकाल नियमित एवं रूटीन फूट पेट्रोलिंग, एवं रात्रि में पैदल गश्त व पिकेट ड्यूटी हेतु निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक लोटन, राजेश कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी अनुरूद्ध सिंह, थाना लोटन के अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।
एसपी ने किया थाना लोटन व हरिवंशपुर चौकी का औचक निरीक्षण
Also read