अवधनामा संवाददाता
डीजीपी लखनऊ की ओर से किया गया सम्मानित
कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल गोल्ड शौर्य प्रशंसा चिह्न से नवाजे गए हैं। उन्हें यह सम्मान डीजीपी लखनऊ की तरफ से दिया गया है।
अपराधों पर नियंत्रण के लिए अपराधियों को चिह्नित कर कार्रवाई करने और उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के जरिए सजा दिलाने, गैंगस्टर, पॉक्सो एक्ट सहित अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गोरखपुर परिक्षेत्र में वीरता के आधार पर 36 मुठभेड़ कर बदमाशों को दबोचने के लिए डीजीपी लखनऊ विजय कुमार ने एसपी धवल जायसवाल को गोल्ड शौर्य प्रशंसा चिह्न से सम्मानित किया है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी कुशीनगर एसपी की सराहना की गई है।
जिले में सम्मानित किए गए 225 पुलिसकर्मी
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एसपी धवल जायसवाल ने जिले के समस्त थानों से से कुल 225 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, डीएम रमेश रंजन, एसपी धवल जायसवाल और एएसपी रितेश सिंह ने प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। यह प्रशस्तिपत्र डीजीपी उत्तर प्रदेश की तरफ से जारी किया गया था। सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों में निरीक्षक अश्विनी कुमार राय, रामाकान्त, हेड कांस्टेबल जयप्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह को अति उत्कृष्ट सेवा पदक, निरीक्षक राजेश कुमार व रामसहाय सिंह चौहान को उत्कृष्ट सेवा पदक, निरीक्षक राजप्रकाश सिंह, उप निरीक्षक आलोक कुमार, हेड कांस्टेबल योगेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर यादव, राघवेंद्र सिंह, संदीप भाष्कर, कांस्टेबल सोहित कुमार, विनोद यादव, आनंद गुप्ता एवं अर्जुन खरवार को प्रशंसा चिह्न (सिल्वर) तथा उप निरीक्षक विश्वकर्मा सिंह यादव, देवकी प्रसाद व विद्या भाष्कर को सराहनीय सेवा सम्मान से नवाजा गया।