जिला करागार में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचा सपा प्रतिनिधि मण्ड़ल लौटा

0
98

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश व नेता प्रतिपक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश के निर्देश पर बलिया में बोर्ड की परीक्षा में लीक प्रश्न पत्र में बंद पत्रकारों से मिलने पहुंचे सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, आलम बदी विधायक, नफीस अहमद विधायक, सामयिक कारवां के संपादक डॉ रविंद्र नाथ राय जिला पार्टी उपाध्यक्ष विवेक सिंह को जेल अधीक्षक ने मिलने की अनुमति नहीं दिया। प्रेस के साथियों से बात करते हुए जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों की हत्या कर रही है। संविधान में प्रदत्त अधिकारों को कुचलकर हिटलर शाही के रास्ते पर चल रही है।कोई व्यक्ति सरकार की जन नीतियों का विरोध कर रहा है या शासन प्रशासन के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है तो उसके विरुद्ध फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल में डाल दिया जा रहा है । अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को पुलिस प्रशासन के जरिए दमनकारी रवैया से डराया धमकाया जा रहा है ,तथा बिना साक्ष्य व सबूत देखें बुलडोजर का भय पैदा कर दिया जा रहा है।आज देश में अघोषित आपातकाल लागू है। पत्रकारिता जो चौथा स्तंभ माना गया है। उसको भी स्वतंत्र नहीं रहने दिया जा रहा है । विधानसभाओं में घोर बेईमानी की गई जिन जनपदों में सपा के लोग जीत गए वहां के जिलाधिकारियों को स्थानांतरित कर उनके मनोबल को तोड़ा जा रहा है महंगाई बेरोजगारी बढ़ते अपराधों से जनता का ध्यान बांटने के लिए सांप्रदायिक वातावरण बना दिया गया है सपा जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here