सपा कमेटी का विस्तार तीन उपाध्यक्ष, 17 सचिव बनाए गए

0
167

 

अवधनामा ब्यूरो
इटावा। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू ने रविवार को अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर दी।उन्होने तीन उपाध्यक्षों के अलावा 17 सचिव बनाए है।कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होने इसकी जानकारी दी।जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने बताया कि आशीष राजपूत नरेंद्र सिंह कुशवाहा व सिग्रेश यादव को उपाध्यक्ष बनाया गया है।इसके अलावा उन्होने क्षेत्रीयता का ध्यान रखते हुए 17 लोगों को सचिव बनाया है।इसके अलावा उन्होने लाइन पार का नगर अध्यक्ष अवनीश कुशवाहा नगर अध्यक्ष इकदिल नरेंद्र दोहरे को नगर अध्यक्ष राजीव तिवारी को नगर अध्यक्ष बकेवर ज्वाला कठेरिया को बनाया गया है।इसके अलावा ब्लॉक अध्यक्षों में राम बीर सिंह यादव को जसवंत नगर,बढपुरा प्रथम से शेखर राजपूत को बढपुरा द्वितीय से अनिल मिश्रा बसरेहर ब्लॉक से नितिन यादव चकर नगर से मुन्ना सिंह राजावत को जिम्मेदारी सौंपी गई है।प्रेस वार्ता में जिला महासचिव बीरू भदौरिया के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here