बिजनौर – बिजनौर पुलिस द्वारा यातायात माह के समापन पर एसपी सिटी संजीव कुमार वाजपेई ने जनता को जागरूक कर कानून का पाठ पढ़ाया! संजीव कुमार वाजपेई ने नगर के मुख्य चौराहों, शक्ति का चौरहा, जजी चौराहा एवं सेंटमेरी चौक पर पहुंच कर यातायात माह के समापन पर बिना हेलमेट लगे दुपहिया वाहन को रोक कर फ्री हेलमेट पहनाकर भेजा! उन्होंने इस मौके सभी दुपहिया वाहन स्वामी बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं नए, एक सवारी से ज्यादा अपने पीछे किसी अन्य सवारी को न बैठाए! वहीं उन्होंने बड़े वाहन कर्मियों को सीटें बैलट लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि वाहन चलाते समय नशा न करें, मोबाइल का प्रयोग भी ना करें, सर्दियों के वक्त में कोहरे को देखते हुए धीमी गति से पार्किंग लाइट जलाकर यात्रा करें! उन्होंने सभी जनपद वासियों अपील कर कहा से दुपहिया वाहन हो या कार किसी भी प्रकार की न बनाएं, जो आपके लिए भी हानिकारक है और दूसरों के लिए भी! गाड़ी हमेशा अपनी साइड और धीमी गति से चलाएं! उन्होंने कहा कि दुर्घटना से देर भली, आपका परिवार आपकी प्रतीक्षा मे है! धीरे चल संयम बरतें!
यातायात को माह के समापन पर जान को जागरूक करते एसपी सिटी!
Also read