अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । महर्षि कश्यप व निषादराज की जयंती समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई। इस मौके पर मौजूद वक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया ।समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि करते हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि दोनों ही महापुरुषों का जीवन दर्शन समाज के लिए प्रेरणादायक है ,उन्होंने अपने जीवन काल में मानवता के लिए तमाम ऐसे कार्य किए जो मील का पत्थर साबित हुऐ। श्री यादव ने कहा की समाजवादी पार्टी ने सदैव ही महापुरुषों के दिखाए रास्ते पर चलने का प्रयास किया है पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि महर्षि कश्यप व निषाद राज दोनों महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलकर देश और समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है समाजवादी पार्टी हमेशा सभी महापुरुषों का सम्मान करती है सभी जातियों को आगे बढ़ाने का काम किया है पूर्व विधायक जय शंकर पांडे ने कहा कि महर्षि कश्यप व निषाद राज की प्रेरणा से समाज को आगे बढ़ा या जा सकता है इन महापुरुषों ने समाज को एक नई दिशा दिया उसी रास्ते पर हम सबको चलना है निवर्तमान महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि महर्षि कश्यप व निषाद राज का जीवन त्याग और बलिदान का प्रतिमूर्ति था, उन्होंने समाज के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए निवर्तमान जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि महर्षि कश्यप व निषाद राज ने समाज में सबको सम्मान देकर एक सूत्र में बांधने का काम किया है पार्टी ऐसे महापुरुषों को हमेशा सम्मान करती है प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि निषादराज व महर्षि कश्यप की जयंती पर समाजवादी पार्टी में आयोजित कार्यक्रम में दोनों ही महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।