रिजर्व पुलिस लाइन के मंदिर में एसपी ने मनाया दीपोत्सव

0
159

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। रिजर्व पुलिस लाइन के मन्दिर में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के नेतृत्व में श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर संध्या काल में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया गया। पुलिस अधीक्षक ने श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर संध्या काल में थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा। एसपी मो.मुश्ताक ने भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की संध्या पर दीपोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत सदर कांटा, घण्टाघर, वीर सावरकर चौराहा, आजाद चौक, गोविन्द नगर तिराहा, नदीपुरा शहर क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों/आमजन मानस में सुरक्षा का भाव जागृत कर श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सकुशल मनाने व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने व सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया। एसपी ने शहर क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा जनपद में आयोजित कार्यक्रमों/ शोभा यात्राओं के आयोजकों से वार्ता कर कार्यक्रम को सकुशल, सौहार्दपूर्ण व उत्साहपूर्वक मनाने हेतु अपील की गयी। त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत जनपद के सीमावर्ती सभी अन्तर्राज्यीय म.प्र. सीमावर्ती बॉर्डरों पर संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है। जनपद में सेक्टर स्कीम व जोनल स्कीम को लागू की गयी है, जिसमें जनपद के हॉट स्पॉट व महत्वपूर्ण स्थानों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा सघन चैकिंग की जा रही है। जनपद के महत्वपूर्ण स्थानों पर 25 क्यूआरटी टीमों को लगाकर तथा अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा लगातार पैदल गश्त करके संदिग्धों की चैकिंग की जा रही है। ए.एस.चेक टीम, आरपीएफ, जीआरपी पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा उपकरण एक्सटेंशन मिरर, प्रोडर, डीएसडीएम की मदद से लोगो के सामानों, दुकानों पर सघन चेंकिग की जा रही तथा मेटल डिटेक्टर से विस्फोटक पदार्थों आदि की चैकिंग की गयी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here