Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAzamgarhतेजापुर से सपा प्रत्याशी शीतला निषाद 5581 वोट पाकर विजयी बने

तेजापुर से सपा प्रत्याशी शीतला निषाद 5581 वोट पाकर विजयी बने

SP candidate from Tezapur, Shitala Nishad emerged victorious by getting 5581 votes.

अवधनामा संवाददाता

अतरौलिया/आजमगढ़  (Atraulia / Azamgarh) । चर्चा का विषय रहा तेज़ापुर जिला पंचायत का चुनाव। बता दें कि तेजापुर से सपा प्रत्याशी शीतला निषाद 5581 वोट पाकर विजय हासिल किए वही दूसरे नंबर की होड़ में चंद्रशेखर सिंह और चंद्रजीत तिवारी के बीच रही। कभी चंद जीत तिवारी आगे तो कभी चंद्रशेखर सिंह आगे रहे, लगभग एक जैसा नाम होने की वजह से लोगों में काफी असमंजस बना रहा ।
अंततः मतगणना समाप्त होने तक सपा के शीतला निषाद 5581 वोट पाकर विजई रहे तो वही दूसरे नंबर पर निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रशेखर सिंह  4003 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे और तीसरे नंबर पर 3968 वोट पाकर भाजपा प्रत्याशी चंद्रजीत तिवारी रहे तो चौथे नंबर पर बसपा प्रत्याशी देव नारायण मिश्रा 3828 वोट पाए।
अतरौलिया की राजनीति में महत्वपूर्ण  राजनीतिक घराने से सम्बंध रखने वाले चंद्रशेखर सिंह  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे और 4003 वोट पाकर तेजापुर जिला पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बने।
इनके चाचा जी 1980 में अतरौलिया विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहे, उसके बाद से परिवार का कोई भी व्यक्ति राजनीति में नहीं उतरा।
इस बार जिला पंचायत के चुनाव में चंद्रशेखर सिंह की जोरदार उपस्थिति हुई जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग चंद्रशेखर सिंह को भविष्य की राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं।
चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जनता ने हमको पहली बार के चुनाव में जो सम्मान और स्नेह दिया है मैं सभी लोगों का आभार प्रकट करता हूं और आगे भी गरीब ,दुखिया और मजदूर की लड़ाई लड़ता रहूंगा। क्षेत्र की जनता मेरी है और मैं क्षेत्र की जनता का  बनकर हमेशा सेवा करता रहूंगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular