अवधनामा संवाददाता
चौकी इंचार्ज पर वोटर लिस्ट छीनने का आरोप
आजमगढ़। सदर लोकसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए जिले के आला अधिकारी पूरी तरह मुस्तैदी से लगे हुए हैं। पुलिस द्वारा उठाये गये इस कदम के बावत जब स्थानीय लोगों द्वारा सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव को फोन किया गया तो वे मौके पर पहुंचे। धर्मेन्द्र यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य से इस बावत वार्ता की गयी। उसके बाद उन ई-रिक्शा वालों को सहूलियत प्रदान की गयी। इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा बताया कि कन्या प्राइमरी पाठशाला मुबारकपुर में बूथ पर पहुंचे चौकी इंचार्ज वोटर लेकर चले गये और कुछ देर बाद लाकर वापस कर दिये। स्थानीय लोगों ने चौकी इंचार्ज द्वारा उठाये गये कदम को चुनाव को प्रभावित करने वाला बताया। प्रा0वि0 अमुड़ी में मशीन खराब होने से कुछ देर तक मतदान प्रभावित रहा फिर मशीन बदलने के बाद चुनाव प्रारम्भ हो गया। बताते चलें कि जनपद में हो रहे उपचुनाव में 1 बजे तक कुल 29.48 प्रतिशत मतदान हुआ। मुबारकपुर विधानसभा में 29.5 प्रतिशत मतदान हुआ है।