सपा,बसपा,कांग्रेस,आरएलडी, निर्दलीय पार्षद प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया

0
217

अवधनामा संवाददाता

कानपुर, निर्वाचन नगर निकाय चुनाव में चौथे दिन आवेदन खरीदने वाले एवं नामांकन कराने आए सपा कांग्रेस बसपा पार्षद प्रत्याशियों एवं निर्दलीय प्रत्याशियों की भीड़ उमड़ पड़ी ज्यादातर पार्टियों के सिंबल ना आने के कारण प्रत्याशी अपना नामांकन निर्दलीय करवा रहे हैं
यही वजह रही कि नगर निगम में निकाय चुनाव को लेकर ज्यादातर सन्नाटा पसरा नजर आया कुछ लोगों ने बिना सिंबल के आकर निर्दलीय नामांकन दाखिल कर दिया सब का यही कहना है कि पार्टी हाईकमान जब सिंबल दे देगी तो देखा जाएगा!सत्ता के बहाव में आकर जनता से किए वादे भूल जाते हैं जीत के बाद सत्ता धारियों के पास जाकर उनके सुर में सुर मिला कर बात करते हैं लेकिन जिस जनता ने विश्वास करके वोट दिया उस वादे को नहीं निभाते हैं! जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा! वार्ड 76 हरबंस माहौल अमित कुमार मल्होत्रा उर्फ बबलू ने निर्दलीय, वार्ड 87 बिनगवा मनोज कुमार गुप्ता उर्फ सोनू निर्दलीय, वार्ड 8 मस्वानपुर कांग्रेस कमेटी से लक्ष्मी देवी पति आजाद कुमार, कांग्रेस कमेटी से वार्ड 32 मनोज कुमार गुप्ता, बसपा से वार्ड 52 गीता नगर प्रत्याशी मुशीर खान, निर्दलीय वार्ड 26 गांधीग्राम राजकुमार, सपा वार्ड 34 सुशील कुमार शर्मा रतनलाल नगर, वार्ड 70 सीमा देवी करई ने नामांकन कराया जनता ने अगर मौका दिया जनता से किए गए सारे वादे पूरा करना हमारा काम होगा!

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here