युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित
उरुवा की क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
प्रयागराज। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल प्रयागराज के सौजन्य से विकास खंड उरुवा के अंतर्गत गांवसभा अमिलियाकला के खेल मैदान पर “क्षेत्रीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलीबॉल खेल के अतिरिक्त लंबीकूद,ऊंचीकूद,गोला फेंक तथा दौड़ आदि की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के कुल 25 ग्राम सभाओं के उदयीमान खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वालीबाल खेल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोरांव यूथ क्लब और वॉलीबॉल क्लब मिश्रपुर के बीच खेला गया। जिसमें सोरांव की टीम ने मिश्रपुर की टीम को 15-17,15-04 और 15-09 अंकों से हराकर “क्षेत्रीय ग्रामीण बालीवाल प्रतियोगिता” की ट्रॉफी (शील्ड) जीत ली। इसी प्रकार से 100 मीटर दौड़ में विकास उपाध्याय ऊँचडीह प्रथम और सुनील कुमार परानीपुर द्वितीय रहे। 400 मीटर दौड़ में अश्वनी कुमार बकचुदा प्रथम और विजय कुमार कोलुआ द्वितीय रहें स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में त्रिभुवन नरवर चौकठा प्रथम और सूरज सिंह अमिलिया कला द्वितीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ में अनिकेत सिंह चौकठा प्रथम और सुजीत पटेल समहन द्वितीय रहे। लंबी कूद में विवेक उपाध्याय प्रथम और विकास उपाध्याय द्वितीय रहे। गोला फेंक में सुनील कुमार परनीपुर प्रथम और अरुण कुमार औता द्वितीय स्थान पर रहे। वहीं वालीबाल टीम गेम में सोरांव गांव की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और मिश्रपुर गाँव की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह अश्वनी कुमार मिश्र ग्राम प्रधान अमिलिया कला की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल व पुरस्कार वितरित किया। आयोजन समिति एवं युवक मंगल दल अमिलिया कला के सदस्यों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। स्पोर्ट्स एकेडमी अमिलिया कला के चंद्रशेखर भारतीया ने कार्यक्रम का संचालन किया। उक्त अवसर पर लक्ष्मी पटेल,योगेंद्र कुमार,कृष्ण सिंह,मुकेश शुक्ला,बागीस द्विवेदी,ललित सोनकर,रोहित पांडेय,आनंद मिश्रा,राजकुमार तिवारी,बाबा तिवारी,ड्राइवर यादव,असकारूल हक सिद्दीकी,कार्तिकेय त्रिपाठी आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी उरुवा शैलेश उपाध्याय ने आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले व्यवस्थापकगण एवं निर्णायकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Also read