7 साल बाद सूरज बड़जात्या की वापसी , सिनेमाघरों में दिखेगी अमिताभ बच्चन की ‘ऊंचाई’,

0
155

 

 

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा को कुछ बेहतरीन और सदाबहार फिल्में देने वाले बैनर राजश्री प्रोडक्शंस की अगली पेशकश ऊंचाई है, जिसमें अमिताभ बच्चन समेत कुछ शानदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की खास बात यह है कि सूरज बड़जात्या बतौर निर्देशक ने इस फिल्म से वापसी की है। ऊंचाई अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के ठीक एक महीने बाद 11 नवम्बर को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

राजश्री प्रोडक्शंस की यह साठवीं फिल्म है। बैनर ने नदिया के पार, मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन और हम साथ साथ हैं जैसी कामयाबी और पारिवारिक फिल्में दी हैं। इंस्टाग्राम पर रिलीज डेट की जानकारी शेयर करते हुए लिखा गया- डायमंड जुबली ईयर में सबसे बड़ी घोषणा। ऊंचाई आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 11.11.22 को रिलीज हो रही है। सूरज बड़जात्या इस फिल्म में पर्दे पर बेहतरीन कलाकारों को साथ ला रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा के हीरेहैं- अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईलानी, नीना गुप्ता सारिका, परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली सोढी और डैनी डेंग्जोंग्पा। फिल्म का सह निर्देशन महावीर जैन ने किया है।

सात साल बाद लौट रहे हैं सूरज बड़जात्या
इस फिल्म से निर्देशक सूरज बड़जात्या 7 सालों बाद वापसी कर रहे हैं। सूरज की आखिरी निर्देशित फिल्म प्रेम रतन धन पायो है, जो 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सूरज के फेवरिट सलमान खान लीड रोल में थे, वहीं सोनम कपूर ने फीमेल लीड रोल निभाया था। नील नितिन मुकेश ने फिल्म में नेगेटिव किरदार प्ले किया था। इस फिल्म ने 200 करोड़ से अधिक नेट कलेक्शन किया था।

बतौर निर्देशक सूरज ने अपने करियर में गिनती की फिल्में की हैं, जिनमें से अधिकतर हिट रही हैं। उनका निर्देशकीय डेब्यू मैंने प्यार किया है, जिसने सलमान खान को ओवरनाइट स्टार बना दिया था। सलमान के करियर की यह दूसरी फिल्म थी। उन्होंने बीवी हो तो ऐसी से रेखा के देवर के किरदार में बतौर अभिनय करियर शुरू किया था।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here