सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने नया कैम्पेन डब्लूडब्लूई 100प्रतिशत शुद्ध स्पोर्ट्स एंटरटेनमेन्ट लॉन्च किया

0
632

लखनऊ। भारत में डब्लूडब्लूई के आधिकारिक प्रसारणकर्ता सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने अपना नया धमाकेदार कैम्पेन डब्लूडब्लूई 100 प्रतिशत शुद्ध स्पोर्ट्स एंटरटेनमेन्ट लॉन्च किया है इस कैम्पेन में डब्लूडब्लूई सुपरस्टार ड्रू मैकिनटायर के साथ दक्षिण के सुपरस्टार कार्थि और बॉलीवुड सुपरस्टार जॉन अब्राहम को लिया गया है इस जोरदार कैम्पेन की परिकल्पना सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क ने इन-हाउस ही की है यह कैम्पेन दर्शकों से जुड़ने और खेल मनोरंजन की सबसे बड़ी संपदा के साथ उनके लगाव को मजबूत करने के लिये है नया कैम्पे्न केवल 100प्रतिशत शुद्ध स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट का वादा करता है बल्कि डब्लूडब्लूई के असाधारण और धमाकेदार मनोरंजन से दर्शकों को रोमांचित भी करना चाहता है सोनी स्पोंर्ट्स नेटवर्क ने कैम्पेन फिल्म के दो वर्जन लॉन्च किये हैं जो हिन्दी भाषी और दक्षिणी बाजारों के लिये होंगे। इनमें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दो मेगा स्टार्स जॉन अब्राहम और कार्थि के साथ डब्लूडब्लूई सुपरस्टार और दो बार के डब्लूडब्लूई चौम्पियन ड्रू मैकिनटायर नजर आयेंगे। राजेश कौल, चीफ रेवेन्यू ऑफिसर डिस्ट्रिब्यूशन एण्ड इंटरनेशनल बिजनेस और हेड स्पोर्ट्स क्लस्टर, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया ने कहा कि हमें खुद को भारत की सबसे चहेती खेल मनोरंजन संपदा डब्लूडब्लूई का घर कहते हुए बड़ी खुशी मिलती है सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क में हमारा लक्ष्य युवाओं के साथ गहराई से जुड़कर भारत में अपने प्रशंसक आधार को लगातार मजबूती देना है हमारा कैम्पेन लक्षित लोगों से जुड़ेगा और उन्हें डब्लूडब्लूई का संपूर्ण अनुभव देगा। ड्रू मैकिनटायर डब्लूडब्लूई सुपरस्टार : भारत में हमारे प्रशंसकों का जुनून असाधारण है और इस देश ने मेरी सारी उम्मीदों से बढ़कर दिया है कार्थि जॉन अब्राहम और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क की टैलेंटेड टीम के साथ काम करना बेहतरीन रहा। यह एक्टर्स उन सबसे विनम्र लोगों में से हैं जो मुझे अब तक मिले हैं शायद यह भारत में ड्रू मैकिनटायर के मूवी कॅरियर का पहला पड़ाव है। जॉन अब्राहम बॉलीवुड सुपरस्टार ने कहा कि मैं बचपन से ही डब्लूडब्लूई का बड़ा फैन रहा हूँ और डब्लूडब्लूई कैम्पेन के लिये ड्रू मैकिनटायर के साथ काम करना एक बेजोड़ अनुभव था। इन डब्लूडब्लूई सुपरस्टार्स का एथलेटिसिज़्नम और फिटनेस लेवल सचमुच बेहतरीन है और इसलिये इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि साथ मिलकर यह डब्लूडब्लूई को इतना देखने लायक बना देते हैं। कार्थि साउथ सुपरस्टार ने कहा कि मैं डब्लूडब्लूई जैसी मशहूर फ्रैंचाइज के साथ जुड़कर उत्साहित हूँ। एक्शन से भरपूर इस खेल को देखने की पुरानी यादें इस भागीदारी को मेरे लिये बेहद खास बनाती हैं। ड्रू के साथ इस कैम्पेन की शूटिंग में बड़ा मजा आया, खासकर उन्हें तमिल में डायलॉग्स सिखाने, हमारे चहेते डब्लूडब्लूई सुपरस्टार्स और खाने तथा क्रिकेट को लेकर हमारे प्यार के बारे में चर्चा करते समय हमने खूब मस्ती की। इस फिल्म में यह सितारे डब्लूडब्लूई के क्लासिक स्टाइल में बैंक को लूटने की एक कोशिश करते दिखाई देते हैं। हिन्दी की कैम्पेन फिल्म में ड्रू मैकिनटायर जॉन अब्राहम के साथ दिखाई देते हैं जबकि तमिल और तेलुगू फिल्म में ड्रू मैकिनटायर कार्थि के साथ हैं। प्रशंसक मंगलवार को डब्लूडब्लूई रॉ, बुधवार को डब्लूडब्लूई एनएक्सटी और शनिवार को डब्लूडब्लूई स्मैंकडाउन का लाइव कवरेज सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 (अंग्रेजी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिन्दी) और सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल एवं तेलुगू) चौनलों पर देख सकते हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here