सुल्तानपुर,बल्दीराय।थाना क्षेत्र के पारा चौराहा पर सोनू परफ्यूम इत्र सेंटर का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने फीता काटकर दुकान का शुभारंभ किया। उद्घाटन समारोह में हाजी छेद्दू लेखपाल, जिला पंचायत प्रत्याशी असगर रजा, रिजवान प्रधान, और अकबर रजा ने फीता काटकर दुकान का विधिवत उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में हाफिज महमूद, एहसान , जमशेद मोबाइल शॉप ,हमीदुल्ला कुरैशी, अफजाल अहमद, प्रधान अकील अहमद, शमशेर आलम, असगर अशरफी बर्तन , समीम बीडीसी , मोहम्मद तारिक , बाबू , असगर सलाम , फुरकान , इरफान , आलम , अफ़सार , हसीन खान , मोहम्मद जावेद , विनोद कुमार ,इकरार राईन, इबरार पेंटर ,सहित दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित रहे। समारोह में उपस्थित लोगों ने दुकान के मालिक को शुभकामनाएं दीं और उनके व्यवसाय की सफलता की कामना की।
सोनू परफ्यूम इत्र सेंटर क्षेत्र में इत्र और परफ्यूम की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराने का दावा करता है, जो स्थानीय लोगों के लिए एक नया और आकर्षक विकल्प प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में मौजूद लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र के लिए एक सकारात्मक कदम बताया।यह आयोजन स्थानीय समुदाय के उत्साह और सहयोग का प्रतीक रहा, जिसमें सभी ने एकजुट होकर इस नए व्यवसाय की शुरुआत का उत्सव मनाया।