बढ़ी तेल कीमतों पर सोनिया ने लिखा पीएम मोदी को ख़त

0
171

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर बढ़ी कीमतें वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि पेट्रोल-डीज़ल और एलपीजी की बढ़ी कीमतों की वजह से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है.

सोनिया गांधी ने कहा है कि महंगाई की वजह से मध्यम वर्ग के लोगों के सामने हद से ज्यादा परेशानियां हैं. ईंधन महंगा होने की वजह से ज़रूरी चीज़ों की कीमतों में वृद्धि हो गई है.

सोनिया गांधी ने सरकार को व्यवहारिक बनने की सलाह देते हुए कहा है कि पिछली सरकारों पर ठीकरा फोड़ने के बजाय अपने आर्थिक कुप्रबंधन को ठीक करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जीडीपी गोता खा रही है उसे संभालने की ज़रूरत है. बढ़े दामों की वजह से माध्यम वर्ग से लेकर किसान तक हैरान हैं.

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने घटाए पेट्रोल-डीज़ल के दाम

यह भी पढ़ें : साकेत कोर्ट ने दिया 35 जमातियों के पासपोर्ट लौटाने का आदेश

यह भी पढ़ें : सीबीआई ने बढ़ाई ममता की मुश्किलें, भतीजे को समन

यह भी पढ़ें : राम मन्दिर के लिए मुलायम की बहू से चेक लेने उनके घर पहुंचे आरएसएस नेता

सोनिया गांधी ने लिखा है कि यूपीए सरकार के कार्यकाल से इस समय क्रूड आयल की कीमतें लगभग आधी हैं. इसके बावजूद सरकार किस आधार पर रोजाना दाम बढ़ाती चली जा रही है यह बात समझ से परे है. यह आश्चर्यजनक है कि सरकार आखिर इतनी विचारहीन और संवेदनहीन कैसे हो सकती है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here