पूर्व वित्तमंत्री चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचीं सोनिया गांधी

0
257

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी आईएनएक्स मीडिया केस में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्तमंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम से मिलने के लिए के लिए पहुंचीं।

 

सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी थे। खबरों के अनुसार चिदंबरम की सेहत ठीक नहीं है। चिदंबरम को कई तरह की बीमारियां होने के कारण उनका वजन तेजी से घट रहा है।

खबरों के अनुसार चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से चिदंबरम को समय-समय पर मेडिकल सर्विस और सप्लीमेंट्री डाइट देने की मांग की है। जेल में बंद चिदंबरम की पीठ और पेट में काफी दर्द रहने लगा है, जिसके कारण वे न तो बैठ पा रहे हैं और न ही लेट पाते हैं।

हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और अहमद पटेल पिछले हफ्ते तिहाड़ जेल में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके साथ चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here