अवधनामा संवाददाता
फिरोजाबाद जिले में गणतंत्र दिवस की 74 वीं वर्षगांठ पर गुरुवार को जगह-जगह कार्यक्रम हुए। स्कूलों में राष्ट्रगान के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहीं ध्वजारोहण कर देश रक्षा की शपथ दिलाई गई।
फिरोजाबाद जिले में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां मुख्यालय पर जिलाधिकारी रवि रंजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने ध्वजारोहण किया तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
वहीं शिकोहाबाद तहसील परिसर में ध्वजारोहण एसडीएम शिव ध्यान पांडे ने किया। नगर पालिका परिसर में ईओ सुरेंद्र सिंह ने वहीं थाना परिसर में क्राइम इस्पेक्टर ने तिरंगे को फहराकर सलामी दी। वहीं स्कूल, कालेजों में ध्वजारोहण के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न हुई। कार्यक्रम के अंत में छात्र छात्राओं और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। जिसमें यंग स्कोलर एकेडमी, ज्ञान दीप स्कूल,राज कान्वेंट, सिटी पब्लिक स्कूल, के के पब्लिक स्कूल के अलावा अन्य स्कूलों और कॉलेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए वहीं बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए।