गर्वनर हाउस पर लगायी गयी पूष्प प्रदर्शनी में सोनभद्र के सूरन को मिला द्वितीय पुरस्कार

0
148

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो गर्वनर हाउस पर तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय पूष्प प्रदर्शनी का आयोजन 17 से 19 फरवरी तक किया जा रहा है जिसमें जनपद सोनभद्र के कृषक बन्धुओं द्वारा सूरन, स्ट्राबेरी, मुधमक्खी पालन, मसरूम, गोभी आदि से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसमें निर्णायक मण्डल द्वारा जनपद सोनभद्र के सूरन को द्वितीय स्थान दिया गया सूरन से सम्बन्धित प्रदर्शनी हिन्दुआरी के कृषक श्री योगेश कुमार द्वारा लगायी गयी थी, सोनभद्र के सूरन को प्रदर्शनी में द्वितीय स्थान मिलने पर कृषक बन्धुओं में काफी हर्षो उल्लास है। जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने पूष्प प्रदर्शनी में सूरन को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर कृषक बन्धु को हार्दिक बधाई एंव शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इसी प्रकार से कृषि उत्पादन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करके जनपद का नाम रोशन करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here