मुख्तार अंसारी के करीबी की सोनभद्र ओबरा , पटवध मे बाराबंकी पुलिस ने 43 करोड़ की संपत्ति कुर्क की।

0
8388

 

अवधनामा संवाददाता 

ओबरा में स्थित सुमन नगर में मुख्तारी अन्सारी से जुड़े करीबी का मकान कुर्क करने पहुंची बाराबंकी से आई पुलिस प्रशासन की टीम
एम्बुलेंस प्रकरण में हुई कार्यावाही
मुख्तार अंसारी के करीबी की सोनभद्र ओबरा , पटवध मे बाराबंकी पुलिस 43 करोड़ की संपत्ति कर रही है सीज
सोनभद्र/ब्यूरो। लगभग 43 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क करने पहुंची बाराबंकी पुलिस -गाजीपुर के अफरोज खां द्वारा श्याम संजीवनी हास्पिटल के नाम से आपराधिक षड़यन्त्र कर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर एम्बुलेंस नं . UP 41 AT 7171 खरीदने और संगठित गिरोह बनाने पर एक्शन ये संपत्ति हो रही है सीज -ग्राम पटवध तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित भूमि कीमत लगभग 39,00,19,840 / – रुपये 2- ग्राम बिल्ली मारकुण्डी तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित भूमि कीमत लगभग- 23,77,960 / – रुपये 3- ग्राम बिल्ली मारकुण्डी तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित मकान कीमत लगभग- 2,10,00,000 / – रुपये 4- ग्राम पटवध तहसील ओबरा जनपद सोनभद्र स्थित निर्मित / निर्माणाधीन कटरा कीमत लगभग- 1,60,00,000
आपराधिक इतिहास
 1. मुअसं 422/97 एनएसए थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
 2. मुअसं 86/97 धारा 110 जा 0 फौ 0 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
3. मुअसं 456/93 धारा 365 / 387 भादवि थाना तिलकमार्ग . नई दिल्ली
4. मुअसं 165/96 धारा 323/352/307 भादवि कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर
5. मुअसं 166/96 धारा 25/27/3 शस्त्र अधिनियम कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर
 6. मुअसं 234/01 धारा 110 कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर
 7. मु 0 अ 0 सं 0 07/02 धारा 467/468/420 कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर
8. मुअसं 206/02 गैंगस्टर एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
 9. मुअसं 9 ए / 04 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना कैण्ट जनपद गाजीपुर
10. मुअसं 995/07 धारा 110 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
11. मुअसं 440/08 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर.  12. मुअसं 442/08 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर
 13. मुअसं 444/08 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस. एक्ट कोतवाली सदर जनपद गाजीपुर
14. मुअसं 213/09 धारा 110 थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
15. मुअसं 356/09 गुण्डा एक्ट थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
16. मुअसं 442/10 धारा 110 जी थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
17. मुअसं 369/21 धारा 419 / 420 / 467 / 468 / 471 / 120 बी / 177 / 506 भादवि व 7 सीएलए एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
बाराबंकी पुलिस टीम के इंस्पेक्टर राम कृपाल सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम स्थानीय सुमन नगर स्थित यास्मीन बानो पत्नी उमेरलक्लकल खान के मकान का मंगलवार की दोपहर एसडीएम ओबरा राजेश कुमार सिंह के आदेश पर कुर्क किया गया । इस मकान की कीमत 2 करोड़ 10 लाख तथा जमीन की कीमत 23 लाख 77 हजार 960 रुपए तय किया गया है । टीम का नेतृत्व का रहे इंस्पेक्टर राम कृपाल सिंह ने बताया की इसके अतिरिक्त जनपद के पटवध में 31 बीघा जमीन के साथ निर्माणाधीनपीक्यूटी1 कटरा सहित कुल संपत्ति 43 करोड़ 93 लाख 97 हजार 800 रुपए की संपत्ति कुर्क की जाएगी । उन्होने बताया की मुख्तार अंसारी के करीबी अफरोज की सगी भाभी यास्मीन है । यास्मीन का पति उमेर खान अफरोज का सगा भाई है ।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here